मा आपकी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ, मुझे अपने आंचल मैं सुलावो, उंगलियाँ अपनी फिराकार कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सूनाओ…
 37
0  

सासों मे भी शामिल हो, लहू मे भी रवा हो, मगर मेरे हाथो की लकीरो मे कहा हो
 34
0  

जो हमारा प्यार है, उन्हे किसी और से प्यार है, बस हार गये हम यह जानकार, की जिससे उन्हे प्यार है, वो हमारा यार है …
 38
0  

चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है|
 30
0  

हभ क्योँ गम करेँ अगर वो हमेँ ना मिले अरे! गम तो वो करेँ जिसे हम ना मिले
 35
0