हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी ने ,तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा.
158
0
चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत
इसलिए तो चाँद मैं दाग है
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई
इसलिए तो सूरज मैं आग है
246
2
हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समजाना,
यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना
151
0
एक आदमी अपनी पतनी के सामने कसम खाता हे के
मई तुमरे सामने पैसो का ढेर कार्दुगा
तुमारी जुल्फों के तारीफ करूँगा हमेशा
पतनी बोली कब तक
पति बोला;
जब तक है जान
पतनी बोली फिर
पति बोला :
में तुमको हमेशा खुस रखूँगा
पूरी दुनिया तुमरे कदमो में लडूंगा
पतनी बोली कबतक
पति बोला:
जब तक है जान
पति मनोमन बोला:
तुम जेसे अन्तिक के साथ कोण घुमने जायेगा
में तो कल अपने से अधि उम्र की लडकियों के साथ फिल्म देखने जाऊंगा
दुश्रे दिन पतनी को पता चला और पुचा की आखिर कब तक ये सब करते रहो गे
तो पति बोला ;
जब तक है जान
154
0
किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए
बस ये सोचकर साथ निभाने की उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए