जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है, पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है, तसल्ली होती है हमारे दिल को, कि चलो कोई तो है अपना, जो हर वक़्त याद आता है.
 160
0  

चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत इसलिए तो चाँद मैं दाग है मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई इसलिए तो सूरज मैं आग है
 267
2  

चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं, मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है, बच के रहना इन हुसन वालों से यारो, इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं
 142
0  

कैसे मुमकिन था किसी दाक्तर से इलाज करना अरे दोस्त…. इश्क का रोग था… मम्मी के चप्पल से ही आराम आया….
 148
0  

जिसने भी मोहब्बत का गीत गाया है,जिंदगी का उसने ही लुत्फ़ उठाया है गर्मी हो चाहे हो सर्दी का मौसम अजी,प्रेमियों ने सदा ही जश्न मनाया है हर खेल में वो ही तो अब्बल आया है,जिस किसी ने भी दमख़म दिखाया है वो माने चाहे न माने है उसकी मर्जी,हमने तो सब कुछ ही उसपे लुटाया है कौन समझ पाया है इस दुनिया को,प्रेमियों पे सदा ही इसने जुल्म ढाया है … आदमी सीख न पाया मिल के रहना,चाहे हर पीर पैगम्बर ने समझाया है सच्चों को पहले तो सूली पे चढाया है,बाद में चाहे ये समाज पछताया है मंजिल पे देर सवेर पहुंच ही जायेगा,जिस किसी ने पहला कदम उठाया है इश्क में यहां हर किसी ने ही प्यारे, कुछ गंवाया है तो काफी कुछ पाय ... read more
 339
0