जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है, पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है, तसल्ली होती है हमारे दिल को, कि चलो कोई तो है अपना, जो हर वक़्त याद आता है.
 173
0  

किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए बस ये सोचकर साथ निभाने की उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए
 172
0  

प्यार को जब प्यार से प्यार हुवा तो प्यारने प्यारको प्यारसे पुछाः प्यार केसा होता है ? तो प्यारने प्यारको प्यारसे कहाः जो ईश प्यारीसी शायरी को पढ रहा है प्यार उनके जैसा प्यारा होता है ।
 176
0  

जिंदगी मोहताज नहीं मंजीलो की, वक्त हर मंजिल दिखा देता है… मरता यही कोई किसी की जुदाई में, वक्त सबको जीना सिखा देता है…
 172
0  

कैसे मुमकिन था किसी दाक्तर से इलाज करना अरे दोस्त…. इश्क का रोग था… मम्मी के चप्पल से ही आराम आया….
 161
0