हस्ते रहें आप हजारों के बीच में, जैसे हस्ते हैं फूल बहारों के बीच में, रोशन हो आप दुनिया में इस तरह, जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में |
 21
0  

कभी खुशी की आशा, कभी गम की निराशा, कभी खुशियों की धूप, कभी हक़ीक़त की छाया, कुछ खोकर कुछ पाने की आशा., शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा……
 34
0  

लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ, मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है. लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ, मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है. लोगों ने कहा राहुल तू शायर दीवाना है, मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है
 29
0  

नज़र को नज़र की खबर ना लगे, कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है बस उस नज़र से, जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!
 33
0  

जीवन का आधार प्यार है, प्यार पिला दो प्यार, प्यार बिना मै ठुकरा दूंगा, सोने का संसार …
 31
0