लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ, मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है. लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ, मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है. लोगों ने कहा राहुल तू शायर दीवाना है, मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है
 28
0  

घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली सारी गली उनकी फिराक मे निकली इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..
 25
0  

जो ढल जाए वो शाम होती है, जो ख़तम हो जाए वो ज़िंदगी होती है, जो मिल जाए वो मौत होती है, और जो ना मिले वो मोहब्बत होती है….
 30
0  

सूरज आग उगलता है सहना धरती को पड़ता है मोह्हबत निगाहे कराती है सहेना दिल को पड़ता है…
 28
0  

हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज़ मत होना. पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..
 36
0