चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत इसलिए तो चाँद मैं दाग है मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई इसलिए तो सूरज मैं आग है 264 2
हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना, बहुत मुश्किल होता है दिल को समजाना, यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी, बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना 158 0
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे, कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे, न होगे हम तो किसी ने ,तुम ये खुद कहोगे, मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा. 170 0
भौरे कहते हे की गगन बदला हे पंची कहते हे की चमन बदला हे हालत की खामोशी मगर कहती हे लाश वही हे सिर्फ़ कफ़न बदला हे. 144 0