अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?😯
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है…😅😅😅
280
2
बेटा पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया ,
पिता – कौन है ये लड़की ?
बेटा – ये मेरी गर्लफ्रेंड है ,,
पिता – ok
दूसरे दिन , लड़का किसी दूसरी लड़की के साथ ,
पिता(गुस्से में) – कौन है ये लड़की ?
बेटा – रिश्ता वही , आइटम नई..
308
0
बाप – इतने कम मार्क्स…😣 दो थप्पड़ मारने चाहिए…✋
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस साले मास्टर का घर भी देख रखा हैं…😂
284
0
बच्चा – पापा आप जल्दी से जल्दी मेरी शादी करा दो,
पिता – क्यों बे ?
बच्चा – जल्दी करो नहीं तो मैं दादी से शादी कर लूँगा,
पिता – क्या? तू मेरी माँ से शादी करेगा?
बच्चा – हाँ, आपने भी तो मेरी माँ से शादी की हुई है
300
0
माता-पिता अपने बच्चे से : हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा ?
बच्चा : बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूँ 😁😜