मुंह-दिखाई पर पति ने बीवी को गुलाब का फूल भेंट किया बीवी रूठ कर बोली: “ये नहीं, कोई सोने की चीज़ दो” पति: “ये ले तकिया और सो जा” 😂😂😂😂😂😂
 173
0  

पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं? पति:बिलकुल नही | पत्नी:क्यों ? पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
 136
0  

पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर पायलट पत्नी: हेलो, कंट्रोल टावर।यह फ्लाइट 367 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है। कंट्रोल टावर पर पति: आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है। दोबारा बताइये क्या प्रॉब्लम है? बोलिये। पत्नी: कुछ नहीं जाने दो, तुम्हें मेरी आवाज आती कब है? पति: प्लीज। प्रॉब्लम बतायें। पत्नी: नहीं, अब तो रहने ही दो। पति: प्लीज बताइये। पत्नी: कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो। पति: अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है? पत्नी: तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब? पति: बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें। पत्नी: हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नहीं। उन 200 की परवाह है बस। मु ... read more
 265
0  

संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया ! गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”! संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया ! गुरूजी ने संजू जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?” संजू,”गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…”
 174
0  

बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा पति – “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?” पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !” पति – “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी … ?” पंडितजी – “बिलकुल !” पति – “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही … !!!”
 170
0