ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो,
है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वोह पल भी आयेगा जिसका इंतज़ार है आपको,
बस रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो |
214
1
भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता |…
132
0
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
133
0
अकाल मृत्यु वो मरे जो कार्य करे चांडाल का,
कल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
123
0
मेरे यार बिना कोई महफ़िल ना सजती है,
जैसे चाँद बिना रात अधूरी लगदी है,
ऐ खुदा सब को ऐसा यार देना,
जिसके आने से ज़िन्दगी रोशन सी लगदी है |
Posted in Friendship (dosti), God Shayari, Hindi Shayari | 8 Replies