चिकनी चुपड़ी बातों से, फितरत का पता नहीं चलता अंदर क्या है बाहर क्या है, इसका पता नहीं चलता जो मीठेपन का लेप चढ़ा कर प्यारी बातें करते हैं, वो कटुता का कब रंग दिखादें, इसका पता नहीं चलता
 25
0  

जब दो दिलो की मुलाकात होती है तो प्यार की शुरुआत होती है लेकिन जब शादी होती है तो सच्चे प्यार की पहचान होती है
 34
3  

जिये हुए लम्हो को ज़िंदगी कहते है, जो दिल को सुकून दे उसे खुशी कहते है, जिसके होने की ख़ुसी से जिंदगी मिले ऐसे ही रिस्तो को हम दोस्ती कहेते है
 37
0  

अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो, बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है…
 17
0  

कभी किसी से प्यार मत करना हो जाए तो इनकार मत करना निभा सको तो चलना उसकी राह पर वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना
 23
0