जाने क्यूँ लोग हमें आज़माते है, कुछ पल साथ रह कर भी दूर चले जाते है, सच्च ही कहा है कहने वाले ने, सागर के मिलने के बाद लोग बारिश को भूल जाते है |
 38
0  

जो गुज़र गया वो क्यों सोचें, आगे की बात करो वीरानों की बातें क्यों सोचें, गुलशन की बात करो पतझड़ की बातों को छोड़ो, नव वसंत की बात करो जीवन नहीं दुबारा मिलता, सबके हित की बात करो
 26
2  

ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो, है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वोह पल भी आयेगा जिसका इंतज़ार है आपको, बस रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो |
 36
0  

टूटा हो दिल तो दुःख होता है करके मोहह्बत ये दिल रोता है | दर्द का एहसास तो तब होता है आपको…… जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
 32
0  

मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं एब = weakness
 29
0