खूबसूरत है वो लब……जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए!! खूबसूरत है वो दिल जो किसी के, दुख मे शामिल हो जाए ! 29 0
तारों मे अकेला चाँद जगमगाता है, मुस्किलों मे अकेला इंसान ही डगमगाता है, काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त, क्यूकी काँटों मे ही एक गुलाब मुस्कुराता है. 27 0
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे, बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे, एक पल मे किसी को भुला ना देना, ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे… 37 0
जब दो दिलो की मुलाकात होती है तो प्यार की शुरुआत होती है लेकिन जब शादी होती है तो सच्चे प्यार की पहचान होती है 39 3
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा कोई सुनता नही खुदा के सिवा मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा 33 0