वो दिन दिन नही..वो रात रात नही.. वो पल पल नही जिस पल आपकी बात नही.. आपकी यादो से मौत हमे अलग कर सके. मौत की भी इतनी भी औकात नही 10 0
एक दिन जब मेरी सांस बंद हो जाएगी मत सोचना की चाहत कम हो जाएगी फ़र्क सिर्फ़ इतना होगा आज हम आपको याद करते हैं कल मेरी याद आपको रुलाएगी. 12 0
जी भर क देखू तुझे अगर गवारा हो . बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो . जान की फिकर हो न जमाने की परवाह . एक तेरा प्यार हो जो बस तुमारा हो! 12 0
मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा, हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा, आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से, आपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूटा…. 16 0
आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गई नीची हुई तो हया बन गई जो झुक कर उठी तो खता बन गई और उठ कर झुकी तो अदा बन गई… 16 0