नज़र को नज़र की खबर ना लगे, कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है बस उस नज़र से, जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.
 29
0  

चाँदनी चौक का नज़ारा ना होता, India Gate का सितारा ना होता, आज कल की लड़किया fashion ना करती, तो हर गली का लड़का आवारा ना होता.
 26
0  

घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली सारी गली उनकी फिराक मे निकली इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली
 29
0  

दिल की बात दिल में मत रखना, जो पसंद हो उससे आइ लव यू कहना, अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत, राखी निकाल ना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना…
 30
1  

मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना ना ही हाथों में चिराग लेके आना प्यासा हू मैं बरसो से राणा जी बोतल Mountain Dew की और एक ग्लास लेके आना.
 21
0