छोड़ो गिले सिक्वे, बोलो मीठी बोली
भर के पिचकारी आई मस्तो की टोली
मेरे दोस्त मेरे हमजोली
मुबारक हो होली!
129
2
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया |
111
0
सारा जहाँ है जिसकी शरण मैं
नमन है उस शिव के चरण में
बने उस शिव के चरणो की धूल
आओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
154
0
बनाने वाले ने भी तुझे,
किसी कारण से बनाया होगा,
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे,
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा…
126
0
कफ़न के साथ ही रिस्ते भी दफ़न हो जाते हैं
वक्त के पन्नों पर कर्मों का लेखा है
कभी हम उनके बाप , तो कभी वो भी हमारे बाप हो जाते हैं
कभी हम हिन्दू तो कभी हम भी मुसलमान हो जाते हैं