चोर की दाढ़ी में तिनका
बादशाह अकबर बीरबल (akbar birbal) से अकसर अजीब सवाल तो पूछते ही थे लेकिन एक दिन उन्होंने बीरबल को छकाने की एक तरकीब (idea) खोज निकाली। उन्होंने अपनी बेशकीमती अंगूठी (precious ring) छिपाकर एक सरदार को दे दी और उससे बात छुपाकर रखने के लिए कहा। जब बीरबल उनके पास आए तो बादशाह ने कहा-”आज हमारी अंगूठी खो गई है। सुबह तो वह हमारे पास ही थी। शौच (toilet) जाते वक्त मेंने उतार कर रखदी और जब वापस लौटा तो देखा कि अंगूठी गायब है। बीरबल चुपचाप सुनते (listening quietly) रहे।
बादशाह ने आगे कहा-”मुझे यकीन है कि यह काम महल के ही किसी व्यक्ति का हुए। बाहरी (outsider) आदमी ऐसी हिम्मत नहीं कर सकता। बीरबल! तुम ज्य ... read more