pati patni
पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर
पायलट पत्नी: हेलो, कंट्रोल टावर।यह फ्लाइट 367 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है।
कंट्रोल टावर पर पति: आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है। दोबारा बताइये क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।
पत्नी: कुछ नहीं जाने दो, तुम्हें मेरी आवाज आती कब है?
पति: प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।
पत्नी: नहीं, अब तो रहने ही दो।
पति: प्लीज बताइये।
पत्नी: कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो।
पति: अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है?
पत्नी: तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब?
पति: बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें।
पत्नी: हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नहीं। उन 200 की परवाह है बस। मुझे नहीं करनी बात।