बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी, तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे। संता – तो ? बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ? संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….
 188
0  

एक दिन संता ऑफिस जाने के लिए जब बस में चढ़ा तो कंडक्टर ने हँसते हुए पूछा, "कल रात आप ठीक-ठाक घर पहुँच गए थे? कहीं गिरे तो नहीं या रास्ता तो नहीं भूले थे घर का?" संता (गुस्से से): क्यों, कल रात को मुझे क्या हुआ था? कंडक्टर: कल रात आप नशे में टुन्न थे। संता: तुम कैसे कह सकते हो कि कल रात मैं नशे में था। हमने तो आपस में कोई बात भी नहीं की थी। कंडक्टर: जी, वो ऐसा है कि कल रात जब आप बस में बैठे हुए थे तब एक मैडम बस में चढ़ी थी और आपने उन्हें उठकर अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था। संता (हैरानी से): तो क्या किसी महिला को सीट देना कोई गुनाह है? कंडक्टर (हँसते हुए): गुनाह तो नहीं है पर ज ... read more
 271
0  

एक बार संता डॉक्टर के पास गया और बोला, " डॉक्टर साहब मैं अपने बढ़ते वज़न से बहुत परेशान हूँ इसकी वजह से आज कल मेरी तबियत भी कुछ ठीक नहीं रहती। डॉक्टर: स्वस्थ रहने के लिए आप रोज या तो व्यायाम किया कीजिये या फिर कोई खेल खेला कीजिये। संता: डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस खेलता हूं। डॉक्टर आश्चर्य से, "अच्छा! तुम रोज कितनी देर खेलते हो। संता: जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नही हो जाती।
 167
0  

संता अपने दोस्त बंता के घर डिनर पर आया था, खाना खाकर वह अपने घर जाने लगा तो उसका दोस्त बंता बोला, "आज यही रुक जाओ बाहर बहुत तेज बारिश है।" संता: ठीक है। बंता सोने की तैयारी ही कर रहा था कि संता गायब हो गया। लगभग एक घंटे बाद संता वापिस बंता के घर आया। बंता (हैरानी से): ओये तू कहां चला गया था? संता: यार वो मैं घर पर जीतो को बताने गया था कि आज बारिश की वजह से मैं तेरे घर ही रहूंगा।
 177
1  

Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं! Banta(बंता): वो क्यों? Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!😬😂
 184
0