What’s app का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?? बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं , फिर भी आवाज़ ही नहीं होती… 😊😊😊
 147
1  

अभी शादी का पहला ही साल था; ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था; खुशियां कुछ यूँ उमड़ रहीं थी; कि संभले नहीं संभल रहीं थी; सुबह-सुबह मैडम का चाय लेकर आना; थोडा शरमाते हुए हमें नींद से जगाना; वो प्यार भरा हाथ हमारे बालों में फिराना; मुस्कुराते हुए कहना कि, "डार्लिंग चाय तो पी लो, जल्दी से रेडी हो जाओ, आपको ऑफिस भी तो है जाना!" घरवाली भगवान का रूप लेकर आयी थी; दिल और दिमाग पर पूरी तरह छायी थी; सांस भी लेते थे तो नाम उसी का होता था; एक पल भी दूर जीना दुष्वार होता था! 5 साल बाद! सुबह-सुबह मैडम का चाय लेकर आना; टेबल पर रख कर ज़ोर से चिल्लाना; आज ऑफिस जाओ तो ... read more
 308
0  

पत्नी: मैं आठ दिनों के लिए मायके जा रही हूँ। मुझे मालूम है कि तुम्हें खाना बनाना नहीं आता और रात का खाना तुम्हें ताजा और गर्म चाहिए। इसीलिए मैंने अपनी सहेली स्वाति को बोल दिया है कि, वो रात में आकर खाना बना दिया करे। अगर रात में उसे देर हो गई तो वो यहीं रह जाएगी और सुबह तुम्हारा चाय, नाश्ता और टिफिन बनाकर ही अपने घर जाएगी। इसी प्रकार अगर कभी बोरियत महसूस करो तो, सामने बिल्डिंग में रहने वाली स्मिता को फोन करना, वो आ जाएगी गप्पें मारने, मैंने उसे भी बोल दिया है, वैसे तो वो खुद के घर में एक काम नहीं करती, यहाँ आकर तुम्हें कंपनी तो देगी। मैं नहीं हूँ सोचकर रोज भी पियोगे तो प्रॉब्लम नहीं है, ... read more
 186
0  

हिंदी में शुरू से ही कमजोर रहा हूँ…. पर आज गडबड हो गई , बीवी को मैसेज भेज रहा था , प्रियतमा की जगह प्रेतआत्मा लिख कर send हो गया….सुबह से खाना नहीं मिला है … 😀😛 😜 😳
 171
0  

फेसबुक पर: पत्नी ने अपना स्टेटस अपडेट किया: जानू कब से इंतज़ार कर रही हूँ, कब आओगे, तुम्हारी बहुत याद आ रही है। 10 दोस्तों ने स्टेटस को Like किया। पति ने भी जवाब में अपना स्टेटस अपडेट किया: मेरा हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया, मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ जो मुझे तुम मिल गयी। मैं जल्द ही वापस आ रहा हूँ। 15 लोगों ने स्टेटस को Like किया। सास और साली ने Comment किया। व्हाट्सएप्प पर: पत्नी: कब से इंतज़ार कर रही हूँ, घर कब आओगे? पति: अभी कुछ पता नहीं, दिमाग मत चाटो। जब देखो परेशान करती रहती हो, पता नहीं कहाँ से पल्ले पड़ गयी हो।
 175
0