पत्नी मायके जाती है और पति को मैसेज भेजती है:”मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना; और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना! मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं; प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं! मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है; थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है! मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है; टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है! लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं; चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं! कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना; नमक कम लगे तो और मिला लेना! 😜😜😜😜😜😜😜😜 पति का सुपर रिप्लाई: तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं.. तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई .. 😜� ... read more
 220
0  

पत्नी ने पति को कॉल किया : कहाँ हो अभी तक घर नहीं आये ? पति : तुम्हे वो ज्वेलरी की दुकान याद है जहाँ तुम्हें हीरे का एक हार पसन्द आया था ? लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि तुम्हें दिला पाता। पत्नी : हाँ याद है पति : फिर मैंने कहा था जब मेरे पास पैसे होंगे मैं तुम्हे जरूर दिलवाऊंगा पत्नी : खुश होकर हाँ बिलकुल याद है 😊😊 पति : बस मैं उसी दुकान के सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूँ थोड़ा लेट आऊंगा।😋😋😂 😃 😃 😂
 136
0  

कार से किसी शादी मे जा रहे थे। रास्ते में कार पंक्चर हो गयी। बेचारा पति उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया। पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी। सुनिये उसका भुनुर भुनुर: देख कर तो चला ही नही सकते हो नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया पता नही कैसे ड्राईवर हो बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो जरूर नजर इधर उधर होगी पता नही किसने तुमको लाईसेंस दिया एक काम ठीक से कर नही सकते पता नहीं स्टेपनी ठीक है भी कि नहीं अब शादी मे भी देर से पहुँचेंगे सोंचा था मेरी नयी साड़ी से सब जलेगी अब तो वरमाला के बाद ही पहुँचेंगे तुमसे ... read more
 194
0  

जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है….. पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है……. और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है…… इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!! और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि 😝💃😝💃 बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” 🥃🥃 लेना शुरू कर देता है 😜😉😂😜😜
 136
0  

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था…… तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं… पत्नी – क्या है ? पति – ज़रा इधर तो आओ … पत्नी– लो आ गई, अब बोलो ? पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना पत्नी– क्यों ? पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार पत्नी– ये लो पकड़ लिया पति– कुछ हुआ? पत्नी– नहीं तो… पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है.. 😂 😃 😃 😂
 120
0