निकाह के दौरान मौलवी ने आवाज लगाते हुए कहा – इस शादी पर किसी को कोई ऐतराज़ ? एक आवाज़ आई – “हाँ, मुझे है …” मौलवी ने आवाज लगाने वाले को झिड़कते हुए कहा – अमां यार तुम चुप रहो … तुम दूल्हे हो … तुम्हें तो ज़िन्दगी भर रहेगा !!
 168
0  

पतिदेव का मुरब्बा कैसे बनाएं: सामग्री: एक पति, कर्कश वाणी, व्यंगात्मक शब्द रचना, स्वाद के लिए धमकी की पत्तियां। बनाने की विधि: सुबह-सुबह पतिदेव के ऊपर ठण्डा पानी डालकर उन्हें जगाएं। जब पतिदेव अच्छी तरह धुल जाएँ तब उन्हें एक दम काली, ठण्डी, बिना शक्कर की बे-जायका चाय निगलने के लिए मजबूर करें साथ ही साथ पतिदेव को धीमे-धीमे कर्कश वचनों की आंच में पकने दें। जब वह थोड़े लाल-पीले होने लगें तो उन पर ससुराल की झूठी-सच्ची मनगढंत शब्दों की व्यंगात्मक संरचना का गरम मसाला डालिए। जब पतिदेव उबलने लगें तथा प्रेशर-कुकर की सीटी की तरह खड़खड़ाने लगें तो चुपचाप पलंग पर लेट कर सिसकियां भरने लगिए। अब पत ... read more
 271
0  

एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टाँगा ” I am the Boss , Don’t Forget and remain in your limits” जब बॉस लंच से वापिस आया तो टेबल पर एक नोट देखा उसमें लिखा था “आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी और कह रही थी आपको कह दे की जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो शाम को वापिस ले आये 😂😉😂
 158
0  

बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर उस महिला से कहा :- अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए। उन्हें हमेशा खुशमिजाज 😅 बनाए रखिए। किसी परेशानी पर उनसे बहस 😲 मत किया कीजिए। टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए। टेंशन देने वाले काम जैसे..👉🏼नए कपड़ों 👚👗 और गहनों 💫💍 की मांग न करें। अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। वहां से लौटते वक्त पति ने अपनी पत्नी से पूछा : डॉक्टर ने क्या बताया ❓ पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है… 😝😝😝😝😝😝😝😝😝
 164
0  

जज: तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को दबा के, डरा के, धमका के अपने बस में रखा है। मुज़रिम: जज साहब ऐसा है कि….! जज: सफाई नहीं….तरीका बताओ तरीका!!!
 144
0