पति- आज बाहर खाना खाएंगे ? पत्नी- (ख़ुशी से) ठीक है मैं 2 मिनिट में ready होती हुँ….. पति-ठीक है… मैं बाहर चटाई बिछाता हूँ |
 155
0  

जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है….. पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है……. और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है…… इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!! और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि 😝💃😝💃 बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” 🥃🥃 लेना शुरू कर देता है 😜😉😂😜😜
 180
0  

संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया ! गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”! संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया ! गुरूजी ने संजू जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?” संजू,”गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…”
 179
0  

अर्ज़ किया है..LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…वाह वाह …LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…दुसरो की बीवियों के पास घंटो बैठकर, उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते है 😂😂
 171
0  

कुछ औरतें आपस में पति-पत्नी के रिश्ते पर बात कर रही थी। थोड़ी देर सुन कर उनमे से एक औरत बोली, "अरे बहन, पता नहीं कुछ औरतें अपनी पति की बुराई कैसे कर लेती हैं? अब मेरे वाले को देख लो, अकल के नाम का एक पैसा उसके पास नहीं, शकल राम ने दी नहीं, रंग ऐसा जैसे पैदा होते ही भट्टी में डाल कर किसी ने भून दिया हो और कजूंस तो इतना के कच्छे भी सैकेंड हैंड खरीद के पहनता है। खराटे इतने मारता है कि दिल करता है, सोते ही नाक में मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दूँ। . . . . . . . . . . . . पर बहन मजाल है जो आज तक मैंने उसकी बुराई की हो। जैसा भी है मेरा तो देवता है, मैं तो कभी नहीं करती उसकी बुराई।"
 146
0