तूफानी बारिश आधी रात एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ?? आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..😅😅😅😅
 176
0  

एक महिला अपने बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई। पूरी जांच करने के उपरांत डॉक्टर ने महिला को अलग कमरे में ले जाकर बताया,"तुम्हारे पति गंभीर अवसाद से ग्रसित हैं। यदि तुमने मेरे निर्देशों का पालन नहीं किया तो वह निश्चित ही मर जायेंगे।" "रोज सुबह उन्हें पौष्टिक नाश्ता दो। हर समय खुश दिखो। दोपहर और रात का भोजन स्वादिष्ट और सुपाच्य होना चाहिये।" "अपनी समस्याओं की चर्चा उनके सामने कभी मत करो। इससे उन्हें और ज्यादा तनाव होगा। कोई भी उन्हें सताये या चिढ़ाये नहीं।" "यदि 6 महीने तक तुमने यह सब कर लिया तो मैं समझता हूं तुम्हारे पति पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे।" "घर जाते समय, पति ने पत्‍‌नी स ... read more
 232
0  

पत्नी : शादी से पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे । अब क्या हो गया ? पति : फिर तुमसे शादी हो गयी … और भगवान से भरोसा उठ गया…….😜😜😜😜😜
 172
0  

मैंने कल अपने दोस्त को फोन किया और पूछा कि वो क्या कर रहा है, तो उसने बोला वह एक विशेष प्रकार की रिसर्च पर काम कर रहा है। जोर डालने पर उसने बताया कि…… He is currently working on “Aqua-thermal treatment of ceramics, aluminium and steel under a constrained environment” मैं बहुत प्रभावित हुआ …. बाद में दिमाग पर जोर दे के समझ आया कि बर्तन धो रहा था गरम पानी से …बीबी की निगरानी में .. 😂😉😛😂😉😛😂😉😛!
 140
0  

एक शादीशुदा जोड़ा 👫 टीवी 💻 पर IPL का मैच ⚾ साथ में देख रहे होते हैं । ( पाँच भिनट के बाद ) पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? ) 😊 पति : ” नहीं ” ये क्रिस गेल है । ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है । पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह 😆 फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए। पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है। 😨 पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ? ) 😄 पति: ” अरे नहीं भाई ” ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है। पत्नी: ” अरे वाह ” वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया। पति: ” अरे नहीं ” ये एक्शन रिप्ले है। पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा पति: इसमें भारत नहीं खेलता है। ये चेन्न ... read more
 325
0