पति: अजी सुनती हो?
पत्नी: नहीं, मैं तो जनम की बहरी हूँ। बोलो?
पति: मैंने ऐसा कब कहा?
पत्नी: तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।
पति: अरी भाग्यवान!
पत्नी: सुनो एक बात... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत, फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ।
पति: एक कप चाय मिलेगी?
पत्नी: एक कप क्यों? लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो? मैं क्या चाय बना के नहीं देती?
पति: अरे यार कभी तो सीधे मुँह बात...
पत्नी: बस... आगे मत बोलना, नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना। मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है, यही कहना चाहते हो ना?
पति: हे भगवान!
प
... read more