बच्चा : पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली ? पापा : उसके गाल का चोट सा तिल बच्चा : कमाल है !!! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली 😁😁😁😁😁😁😁
 270
0  

सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा, पापा- बेटा क्या कर रहा है? पप्पू- पापा वर्षा आने वाली है, पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक, सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है, पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ
 244
1  

पिता : बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था। बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है। आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।
 273
0  

जली को आग कहते हैं….. बुझी को राख कहते हैं….. जिसका missed call देखते ही दारू उतर जाये.. उसे baap कहेते हैं
 275
0  

पापा नाश्ता कर रहे थे..अचानक फोन बजा, पापा – मेरे ऑफिस से होगा,पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था.. पापा बेहोश… 😁😜 
 271
0