पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पप्पुः पापा 80% आये है । पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है? पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
 315
1  

पिता बच्चे के रूम में जाते है..देखते ही उनका बच्चा आँखों पर चश्मा रखकर थके चेहरे से पढ़ाई करते करते सो गया है…वो पास पहुंचते है ..उसके बालो पे से हलक से हाथ घुमाते है…हाथ की किताब बाजू में रखते है…. हलके से उसके आँखों का चश्मा निकालते है और जोर से उसके मुह में तमाचा जड़ देते है …. हरामखोर मेरे WhatsApp में एक मिनट पहले तू ऑनलाइन दिख रहा है ..बाप को केजरीवाल समझता है ??
 334
6  

बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है! पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी। 😛😛😜😜😜😜😛😛
 285
1  

पिता : फोन पर कौन था? 😒 संजू : दोस्त था 😊 पिता : वास्तव में बता कौन था? 😡 संजू : संजय दत्त 😂😂😂😂😂😂 संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा 😂😂😂
 326
0  

एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा टीवी पर… बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवायेगे ….! पिता- हरामखोर… ये तेरी बुआ और मौसी है।
 282
1