santa banta
एक पागलखाने में एक डॉक्टर सुबह सुबह मरीजों के चैकअप के लिए निकल पड़ा उसने देखा संता ऐसे दिखा रहा है कि वह लकड़ियाँ काटने का काम कर रहा है और बंता सीलिंग के साथ उल्टा लटका हुआ है!
डॉक्टर ने पूछा अरे संता क्या कर रहे हो?
संता ने कहा दिखाई नहीं देता लकड़ियाँ काट रहा हूँ!
डॉक्टर ने संता से फिर पूछा और ये बंता क्या कर रहा है?
संता ने कहा ये तो पागल हो गया है ये समझ रहा है कि ये बल्ब है इसलिए उल्टा लटका है!
डॉक्टर ने उल्टे लटके हुए बंता को देखा तो उसका चेहरा पूरा लाल हो गया था डॉक्टर ने संता से कहा अरे, ये तुम्हारा दोस्त है इस से पहले कि इसके साथ कुछ गलत हो तुम्हें इसे नीचे उतारना चाहिए!
संता फिर में अँधेरे में काम कैसे करूँगा?