संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है। पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।
 165
1  

एक अति आवश्यक सूचना: अपना आधार कार्ड 31 मार्च 2017 तक अपनी ससुराल से लिंक करवा लें अन्यथा ससुराल पक्ष में होने वाली शादी के समय मिलने वाले कपड़े आने- जाने का किराया, उपहार, पार्सल (सिदोरी) और एक वर्ष में मिलने वाले सीजनेबल आईटम जैसे पापड, बड़ी, सेवई, कुरोडी, अचार, फल और साथ ही मदद के लिए मिलने वाला रिटर्नेबल या नाट रिटर्नेबल लोन जैसे कि घर में शादी, बीमारी, पढाई , मकान, प्लाट, नई गाडी, कोई यात्रा आदि के लिए मिलने वाली सहायता नहीं मिल सकेगी। इसलिए जल्दी हीअपना आधार लिंक करायें। योजना सिर्फ 10 साल पुराने दामाद और बहू पर लागू। उससे पुराने को तो वैसे भी कोई नहीं पूछता।
 155
0  

जब संता घर पहुँच तो उसकी बीवी जीतो रो रही थी। संता: डार्लिंग क्यों रो रही हो। जीतो: आपकी माँ में मेरा अपमान किया है। संता: अरे ऐसा कैसे हो सकता है माँ तो कब से गाँव वाले मकान में रह रही है वो तुम्हारा अपमान कैसे कर सकती है? जीतो: आज सुबह ही एक चिट्टी तुम्हारे नाम आयी तो मैं उसे पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हो गयी और चिट्टी के अंत में लिखा था: डियर जीतो, जब तुम पढ़कर इस चिट्टी को ख़त्म कर दो तो इसे मेरे बेटे को देना मत भूलना।
 152
0  

एक दरवाजे पर एक घंटी लगी हुई थी, जिस पर लिखा था, 'डॉक्टर के लिए घंटी बजाइए।' आधी रात को संता शराब में टुन्न उधर से निकला, उसने घंटी देखी, फिर ऊपर लिखी लाइन पढ़ी और फिर घंटी बजाने लगा। थोड़ी देर बाद दरवाजा खुला और आँखें मलता हुआ एक आदमी बाहर निकला। संता ने पूछा,"आप डॉक्टर हैं?" डॉक्टर: हाँ। संता: यह घंटी आप खुद नहीं बजा सकते?
 177
0  

संता अपने बेटे पप्पू की वजह से बहुत परेशान था। इसी का सलाह-मश्वरा करने वो अपने दोस्त बंता के पास पहुंचा। संता: यार, मैं अपने बेटे पप्पू को लेकर बहुत चिंतित हूँ। बंता: क्यों क्या हुआ? उसने फिर कोई बदमाशी कर दी क्या? संता: नहीं यार, वो बात नहीं है। बंता: तो फिर क्या बात है? संता: बस आज-कल जब भी वो सुबह उठता है तो बहुत थका-थका और सुस्त महसूस करता है। समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों होता है? बंता भी अपने आप को होशियार साबित करने की कोशिश में लग गया। बंता: तुम उसे सोने से पहले दूध पिलाते हो क्या? संता: हाँ, पिलाता हूँ। बंता: बस यही कारण है उसकी इस हालत का। संता: मैं कुछ ... read more
 261
0