संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था… बंता :- “ ये क्या कर रहा है ? ” संता :- “ चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ ”
 142
0  

एक दिन संता ऑफिस जाने के लिए जब बस में चढ़ा तो कंडक्टर ने हँसते हुए पूछा, "कल रात आप ठीक-ठाक घर पहुँच गए थे? कहीं गिरे तो नहीं या रास्ता तो नहीं भूले थे घर का?" संता (गुस्से से): क्यों, कल रात को मुझे क्या हुआ था? कंडक्टर: कल रात आप नशे में टुन्न थे। संता: तुम कैसे कह सकते हो कि कल रात मैं नशे में था। हमने तो आपस में कोई बात भी नहीं की थी। कंडक्टर: जी, वो ऐसा है कि कल रात जब आप बस में बैठे हुए थे तब एक मैडम बस में चढ़ी थी और आपने उन्हें उठकर अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था। संता (हैरानी से): तो क्या किसी महिला को सीट देना कोई गुनाह है? कंडक्टर (हँसते हुए): गुनाह तो नहीं है पर ज ... read more
 263
0  

संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ? बंता :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है! संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स ! बंता :- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!
 172
0  

संता बाज़ार में दरी बेचने वाली दुकान पर गया और साथ पप्पू को भी ले गया। संता: मुझे एक बढ़िया दरी चाहिए। दुकानदार: जी ज़रूर। दुकानदार ने तरह-तरह की दरियां दिखाई। अंत में संता को एक दरी पसंद आ गयी। संता: मुझे यह वाली पसंद है, मैं इसे अभी अपने साथ ले जाता हूँ। यदि यह कमरे में ठीक-ठीक आ गयी तो रख लूंगा नहीं तो वापिस भेज दूंगा। दुकानदार ने विश्वास कर लिया और बोला: अगर आपने वापिस करनी है तो कल शाम तक वापिस भेज दीजियेगा। इतने में पप्पू बोला: कोई दिक्कत नहीं अंकल, हमारे यहाँ पार्टी तो आज रात को है।
 149
0  

anta(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था । डॉक्टर- तो अब क्या ? Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??😆😎😎😜😜😜
 167
0