pappu

पढाई में अच्छा ना होने की वजह से संता अपने बेटे पप्पू को हमेशा डांटता रहता था। एक दिन जब दोनों इकट्ठे बैठ कर टीवी देख रहे थे तो अचानक से पप्पू, संता से बोला, "पापा मैं जब अपना व्यापार करूँगा तो देख लेना अच्छे-अच्छो के हाथ में कटोरा पकड़ा दूंगा"। संता ने ये सुना और हैरानी से पप्पू से पूछा, "बेटा वो कैसे?" बेटा मुस्कुराते हुए बोला, "गोल-गप्पे बेचकर"।
 180
0