गर्लफ्रेंड: आई लव यू बेबी। पप्पू धीरे से बोला, `मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।` गर्लफ्रेंड: ऐसा क्यों? पप्पू: बस थोड़ा सा मूड़ ख़राब था। गर्लफ्रेंड: दोस्तों के साथ तो बड़े खुश रहते हो, मेरे साथ ही ड्रामे। पप्पू (प्यार से): ऐसा कुछ नहीं जानू, तबियत थोड़ी नहीं ठीक है। गर्लफ्रेंड: हाँ, दोस्त अभी फोन कर देगा तो 2 सेकंड में तबियत ठीक हो जायेगी। पप्पू: दोस्त कहाँ से आये, मेरा मूड़ थोड़ा परेशान है बस। गर्लफ्रेंड: मेरे साथ ही ये सब होता है, दोस्तों के साथ मज़े करते हो, या कोई और लड़की पसंद आ गई? पप्पू और ज्यादा प्यार से, `अरे, कहाँ से कहाँ बात ले जा रही हो?` गर्लफ्रेंड: आज सब साफ़-सा ... read more
 502
0  

एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा। पप्पू: मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं। मास्टर: तुम्हारा तो पढने में मन ही नहीं लगता, अब बताओ की होमवर्क ना करने का तुम्हारे पास क्या बहाना है? पप्पू: जी मास्टर जी वो कल आपने जो गुणा-भाग समझाया था ना वो मुझे समझ नहीं आया। मास्टर: नालायक तुम्हे वह सामान्य सा गुणा-भाग समझ नहीं आया, मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो 15-15 अंकों वाला गुणा-भाग चुटकियों में कर देता था। पप्पू: कर देते होंगे मास्टर जी, क्योंकि आपको पक्का कोई अच्छा टीचर पढाता होगे।
 303
0  

रात 2 बजे बंता के घर की घंटी बजी। उसने गहरी नींद से उठ कर दरवाज़ा खोला। दरवाज़े पर पप्पू खड़ा था। पप्पू ने बंता से गुज़ारिश की, "प्लीज़, धक्का लगा दोगे क्या?" बंता नींद में था तो बोला, "नहीं।" बंता ने दरवाज़ा बंद किया और वापिस अंदर आ गया। फिर उसे यह सोचकर बुरा लगा कि अगर इतनी रात को कोई उसकी मदद करने से इनकार कर देता तो उसे कैसा लगता। यह सोचकर वह वापस गया और दरवाज़ा खोला लेकिन उसे पप्पू नहीं दिखा, पर फिर भी उसने आवाज़ लगाई, "कहां गए तुम? धक्का चाहिए क्या?" पप्पू ने जवाब दिया: हाँ। बंता: पर तुम हो कहाँ? . . . . . . पप्पू: यहां गार्डन में झूले पर!
 261
2  

पप्पू: टीचर, May I Go to Washroom? टीचर गुस्से में, "हिंदी नहीं आती? हिंदी की क्लास में जो भी बात करनी है हिंदी में किया करो। पप्पू: जी, पेशाब कर आएं? टीचर: ठीक है जाओ। दूसरे दिन अंग्रेजी की क्लास में। पप्पू: जी, पेशाब कर आएं? टीचर गुस्से में, "अंग्रेजी में नहीं बोल सकते, जब अंग्रेजी की क्लास हो तो हर बात अंग्रेजी में ही पूछोगे... समझे? पप्पू: ओके टीचर, May I Go to Washroom? टीचर: ओके। पप्पू ने सीख ले ली कि अब वो किसी टीचर को शिकायत का मौक़ा नहीं देगा और तीसरे दिन संगीत की क्लास में सुसु आने पर टीचर से बोला। "टीचर, याई रे, याई रे, जोर से सुसू आई रे।"
 279
0  

एक प्रोफेसर हिंदी की कक्षा में "गाली" की परिभाषा बताओ: पप्पू: अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह, जिसके उचारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है उसे हम "गाली" कहते हैं। प्रोफेसर: आपके चरण कहा है प्रभु!
 211
0