परीक्षा के परिणाम आने से कुछ दिन पहले संता ने अपने बेटे पप्पू को बुलाया और कहा, " पप्पू अगर इस बार तुम परीक्षा में पास नहीं हुए तो मुझे पापा मत कहना।" कुछ दिन बाद पप्पू का परीक्षा परिणाम आ गया तो वह अपनी अंक तालिका लेकर घर पहुंचा। संता: हाँ तो बेटा पप्पू रिजल्ट कैसा रहा? पप्पू: दिमाग का दही मत कर संता... तू अब बाप कहलाने के लायक नहीं रहा।
 241
1  

पप्पू: टीचर, May I Go to Washroom? टीचर गुस्से में, "हिंदी नहीं आती? हिंदी की क्लास में जो भी बात करनी है हिंदी में किया करो। पप्पू: जी, पेशाब कर आएं? टीचर: ठीक है जाओ। दूसरे दिन अंग्रेजी की क्लास में। पप्पू: जी, पेशाब कर आएं? टीचर गुस्से में, "अंग्रेजी में नहीं बोल सकते, जब अंग्रेजी की क्लास हो तो हर बात अंग्रेजी में ही पूछोगे... समझे? पप्पू: ओके टीचर, May I Go to Washroom? टीचर: ओके। पप्पू ने सीख ले ली कि अब वो किसी टीचर को शिकायत का मौक़ा नहीं देगा और तीसरे दिन संगीत की क्लास में सुसु आने पर टीचर से बोला। "टीचर, याई रे, याई रे, जोर से सुसू आई रे।"
 257
0  

अध्यापक कक्षा में रामायण के इतिहास के बारे में बता रहे थे। अध्यापक: बच्चों रामचंद्र ने समुन्द्र पर पुल बनाने का निर्णय लिया। पप्पू: सर मैं कुछ कहना चाहता हूँ। अध्यापक: कहो बेटा। पप्पू: रामचन्द्र का पुल बनाने का निर्णय गलत था। अध्यापक: कैसे? पप्पू: सर उनके पास हनुमान थे जो उड़कर लंका जा सकते थे तो उनको पुल बनाने की कोई जरुरत ही नही थी। अध्यापक: हनुमान ही तो उड़ना जानते थे बाकी रीछ और वानर तो नही उड़ते थे। पप्पू: सर वो हनुमान की पीठ पर बैठकर जा सकते थे। जब हनुमान पूरा पहाड़ उठाकर ले जा सकते थे तो वानर सेना को भी तो उठाकर ले जा सकते थे। अध्यापक: भगवान की लीला पर सवाल नही ... read more
 394
0  

एक बार एक एक बुज़ुर्ग आदमी ने देखा कि पप्पू घर के दरवाज़े पर लगी घंटी बजाने कि कोशिश कर रहा होता परन्तु उसका हाथ घंटी तक नहीं पहुँच पा रहा होता है, यह देख बुज़ुर्ग आदमी पप्पू के पास गया और उस से पूछा, "क्या हुआ बेटा?" पप्पू: कुछ नहीं मुझे यह घंटी बजानी है पर मेरा हाथ नहीं पहुँच रहा तो क्या आप मेरे लिए ये घंटी बजा देंगे? यह सुन बूढ़ा आदमी तुरंत हाँ कर देता है और घंटी बजा देता है, और घंटी बजाने के बाद पप्पू से पूछता है, "और बताओ बेटा क्या मै तुम्हारे लिए कुछ और कर सकता हूँ?" यह सुन पप्पू बोला, "हाँ अब मेरे साथ भाग बुढ्ढे वरना तू भी पिटेगा अगर मकान का मालिक बाहर आ गया तो।"
 219
0  

टीचर: टीपू सुल्‍तान की मृत्‍यु किस युद्ध में हुई थी? पप्पू: उनके आखिरी युद्ध में। टीचर: गंगा किस स्‍टेट में बहती है? पप्पू: लिक्विड स्‍टेट में। टीचर: महात्‍मा गांधी का जन्‍म कब हुआ था? पप्पू: उनके जन्‍मदिन के दिन। टीचर: 15 अगस्‍त को क्‍या होता है? पप्पू: 15 अगस्‍त। टीचर: 6 लोगों के बीच 8 आम कैसे बांटे? पप्पू: मैंगो शेक बनाकर। टीचर: तलाक का प्रमुख कारण क्या है? पप्पू: शादी। टीचर: भारत में पूरे साल सबसे ज्यादा बर्फ कहाँ गिरती है? पप्पू: दारू के गिलास में। टीचर अभी भी कोमा है।
 240
3