pati patni

एक शादीशुदा जोड़ा 👫 टीवी 💻 पर IPL का मैच ⚾ साथ में देख रहे होते हैं । ( पाँच भिनट के बाद ) पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? ) 😊 पति : ” नहीं ” ये क्रिस गेल है । ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है । पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह 😆 फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए। पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है। 😨 पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ? ) 😄 पति: ” अरे नहीं भाई ” ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है। पत्नी: ” अरे वाह ” वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया। पति: ” अरे नहीं ” ये एक्शन रिप्ले है। पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा पति: इसमें भारत नहीं खेलता है। ये चेन्नई और कोलकाता के बीच है।😁 पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है ? पति: 😭😭 वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है। ये फ्री हिट है। 😩 पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये जो ये फ्री हिट दे रहा है ? ) 😧 पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है ? पति: ये ” बाय ” का इशारा है। पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है ? ) 😴 क्या मैच खत्म हो गया है ? पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए ? पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए। पत्नी: ” ओह बस ” ये तो कितना आसान है। केवल 1 गेंद पर 2 रन ही बनाना है। ( पति टीवी बंद कर देता है ) पत्नी टीवी चलाती है और ‘Jodha Akbar’ देखने लग जाती है 😊 पति: ये “Jodha ” कौन है ? पत्नी : तुम्हारी माँ है ….. अब अगर तुमने मुझे परेशान किया तो देख लेना 😡 पति : 😳😳😳
 250
0