एक बार एक नेता ने संता के बच्चे को पेड़ से गिरने से बचाया।
संता ने उसे मर्सीडीज गिफ्ट की।
एक दिन संता का ऐक्सिडेंट हो गया और नेता ने उसे खून दिया।
इस बार संता ने उसे तिल वाले लड्डू दिए।
नेता (गुस्से से): इस बार मर्सीडीज क्यों नहीं दी?
संता: अब मेरी रगों में भी नेता का खून दौड़ रहा है।