pati patni
जज (औरत से): हाँ तो आपके तलाक की जमीन क्या है?
औरत: जमीन? शहर के बीचों-बीच एक बहुत बड़ा आलीशान बंगला है और उसके साथ थोड़ी सी खाली जामीन है!
जज: नहीं... नहीं! मेरे कहने का मतलब है कि तलाक के लिए ग्राउंड क्या क्या है?
औरत: ग्राउंड तो बंगले के साथ ही है पर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है!
जज: आप समझ नहीं रही हैं! मैं आधार की बात कर रहा हूँ!
औरत: आधार कार्ड तो बना हुआ है लेकिन उनका कैमरा अच्छा न होने से फोटो अच्छी नहीं आई!
जज: तलाक की नींव क्या चीज है?
औरत: नींव काफी गहरी है! आप चिंता ना करें!
जज: देवी जी आप तलाक क्यों लेना चाहती हैं?
औरत: तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते हैं!
जज (औरत के पति से): आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है?
पति: यही कुतेखानी जो अभी आपके साथ हुई, मेरे साथ रोज़ होती है!
जज की आँख में आंसू आ गये!