santa banta

एक दिन संता रोजमर्रा के समय से पहले ही दफ्तर से घर पहुँच गया, तो जीतो, जो की अपने प्रेमी के साथ घर के अन्दर थी, ने जल्दी जल्दी अपने प्रेमी को अलमारी में छिपा दिया। थोड़ी देर बाद उसने संता से कहा,"चलो डिनर कर लेते हैं।" जब वे खाना खा रहे थे तो संता को अलमारी में कोई आवाज सुनाई दी, संता ने पूछा,"ये क्या है डार्लिंग?" जीतो ने कहा, "कुछ नही जैकेट होगी।" कुछ समय बाद फिर उसे वही आवाज सुनाई दी, संता ने फिर चिढ़कर कहा, "अरे ये फिर से आवाज हुई?" जीतो ने कहा, "कुछ नही जैकेट है।" थोड़ी देर बाद संता को फिर वही आवाज सुनाई दी, संता गुस्से में, "मैं ही देखता हूँ ये क्या है और अगर ये जैकेट नही हुई न तो तुम्हें बहुत पछताना पड़ेगा!" संता ने जैसे ही अलमारी का दरवाजा खोला उसने देखा एक आदमी उसकी ओर पिस्तौल ताने खड़ा है, संता ने चुपचाप दरवाजा बंद किया और कहने लगा, "डार्लिंग सच में जैकेट ही है।"
 245
0