santa banta

संता ने बंता से पूछा, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?" बंता ने कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 6 केले खा सकता हूँ।" संता ने हँसते हुए जवाब दिया, "गलत जवाब दोस्त, पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा, इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो।" बंता झेंपते हुए घर पहुंचा और जाते ही प्रीतो से सवाल किया, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?" प्रीतो ने भी कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 4 केले खा सकती हूँ।" बंता ने निराश स्वर में कहा, "अगर 6 कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे।
 161
0